अल्मोड़ा भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता,सामाजिक कार्यकर्ता एवम अधिवक्ता स्व. दिनेश पांडे जिनका निधन 9 दिसंबर को अल्मोड़ा में हुआ था। उनका पीपलपानी संस्कार तीर्थ स्थल हरिद्वार में किया जायेगा l
यह जानकारी उनके परिवार जन पिता बसंत बल्लभ पांडे माता गंगा पांडे पत्नी अर्चना पांडे पुत्रग्रण आरुष पांडे,कबीर पांडे बहिन सुनीता पांडे ने दी।
