अल्मोड़ा – चौक बाजार में अचानक गश खा कर गिर पड़ा युवक पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगो ने पहुंचाया अस्पताल । अल्मोड़ा शहर के चौक बाजार में आज सुबह एक युवक चलते-चलते अचानक गिर गया, अचानक मुँह के बल गिरने से युवक बुरी तरह चोटिल हो लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकार्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका उपचार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरना निवासी युवक प्रताप मेहरा मोबाइल की मार्केटिंग का कार्य करता है। आज सुबह वह मार्केटिंग के सिलसिले से अल्मोड़ा आया, तो रैमजे चौक के पास अचानक चक्कर आने के कारण वह मुंह के बल गिर गया। जिससे युवक बुरी तरह चोटिल हो गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस इंटरसेप्टर वाहन चालक ललित बिष्ट,आरक्षी राजेंद्र गोश्वमी समेत स्थानीय समाजसेवी मनोज सनवाल एवम लोगों की मदद से युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ युवक का उपचार किया गया है। फिलहाल युवक अब स्वस्थ है।
