राजधानी देहरादून में कल बुधवार को व्यापारियों के कार्यालयों पर सीबीआई ने छापेमारी की। यह छापेमारी शहर के प्रमुख व्यवसायी और बिल्डर विंडलास के कार्यालयों पर हुई है। सीबीआई की कुल चार टीमें अलग-अलग छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों ने बताया है कि सीबीआई ने चार मुकदमे दर्ज किए हैं।
चार अलग-अलग
मामले दर्ज
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को उद्योगपति और बिल्डर सुधीर कुमार विंडलास और अन्य के खिलाफ कथित तौर पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने और अवैध निर्माण करने और आगे कब्जा करने के लिए चार अलग-अलग
मामले दर्ज किए।
षडयंत्र करके सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण
सीबीआई ने एक बयान में कहा कि उत्तराखंड सरकार के अनुरोध और भारत सरकार द्वारा आगे की अधिसूचना पर और पुलिस स्टेशन राजपुर, देहरादून ( उत्तराखंड) में पहले से दर्ज चार एफआईआर को अपने कब्जे में ले लिया है ) निजी व्यक्तियों आदि सहित अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप है कि अभियुक्तों ने अन्य लोगों के साथ षडयंत्र करके सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया तथा अन्य की भूमि को भी फर्जीवाड़ा कर हड़प लिया जिससे स्वयं को लाभ हुआ तथा सरकार व अन्य निजी व्यक्तियों का नुकसान हुआ।
