• Sun. Nov 9th, 2025

    23 मार्च को यहाँ “एक साल नई मिसाल” के अंतर्गत जनसेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

    सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय स्थित खेल मैदान में आगामी गुरुवार 23 मार्च 2023 को “एक साल नई मिसाल” के अंतर्गत जनसेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस शिविर की अध्यक्षता जनपद के प्रभारी मंत्री अथवा उनकी अनुपस्थिति में मा0 सांसद द्वारा की जाएगी।
    दिनांक 24 मार्च से 30 मार्च 2023 तक उपरोक्तानुसार विधानसभा/ब्लॉक मुख्यालय में भी बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमे संबंधित विधायक व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इन आयोजनों में जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
    इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना ने 23 मार्च को हवालबाग में “एक साल नई मिसाल” थीम पर आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने सभी संबंधितों को इस आयोजन के सफल संचालन के लिए निर्देशित किया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *