• Fri. Nov 7th, 2025

    उत्तराखंड: फिर स्कूल से गायब दिखे टीचर, प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक निलंबित

    प्रदेश में फिर शिक्षकों का गैरजिम्मेदाराना मामला सामने आया।चंपावत जिले के पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के कोटकेंद्री राजकीय जूनियर हाईस्कूल का है। इस स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित 3 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) डॉ. एएस गुंसाई ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं। दरअसल पूरे मामले में तीनों शिक्षक औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल से गायब मिले थे। एक व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत की।

    जिसके बाद व्यक्ति की शिकायत पर सीआईओ आरसी पुरोहित और चंपावत के बीईओ भारत जोशी ने 13 मई को कोटकैट्री जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। बता दें निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल के शिक्षक कुंदन सिंह बोहरा स्कूल में हाजिर मिले। जबकि प्रधानाध्यापक हरीश पांडे और अन्य शिक्षक मोहित अग्रवाल और निर्मला पांडे गैर हाजिर पाए गए।

    बताया जा रहा है कि इस स्कूल में सिर्फ चार ही छात्र पंजीकृत हैं। इसके अलावा जांच के आधार पर जिला अधिकारी ने तीनों शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। बता दे चंपावत के बीईओ भारत जोशी को मामले की जांच के लिए जांच अधिकारी बनाया गया है। साथ ही उन्हें 15 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बताते चलें कि निलंबित प्रधानाध्यापक को उप खंड कार्यालय और दोनों शिक्षकों को महात्मा गांधी जूनियर हाईस्कूल से संबंध किया गया है। बड़ी उम्मीद के साथ अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल को सौंपते है, इस तरह शिक्षकों की लापरवाही अभिभावकों में संशय पैदा करती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *