प्रदेश में आए दिन दुर्घटना की खबरें सामने आ रही हैं। ताज़ा मामले में दिल्ली से रुद्रप्रयाग आये दो दोस्तों की कार खाई में गिरी और उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को खाई से बाहर निकाला। परिजनों ने दोनों शवों की शिनाख्त की। दोनों शवों का पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया।
सूचना के अनुसार बीते 18 जून को दिल्ली से वाहन संख्या डीएल14 सी 5070 होंडा अमेज से जतिन डागर पुत्र तेज सिंह उम्र 23 वर्ष ग्राम गंगोल पुर कलां रोहिणी दिल्ली और उसका मित्र विशाल उम्र 26 वर्ष पुत्र रमेश निवासी दिल्ली से रुद्रप्रयाग को आये थे। इसके बाद दोनों ने फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते बुधवार को इसकी जानकारी पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो दोनों के मोबाइलों की लोकेशन खांकरा के पास की मिली। ऐसे में पुलिस ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर खांकरा के पास नदी किनारे सर्च अभियान चलाकर दोनों युवकों की छानबीन शुरू की और दोनों के शव श्रीनगर की ओर सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे अलकनंदा नदी किनारे मिले। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को क्रेन की सहायता से रेस्क्यू किया गया।
पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी और परिजनों ने शवों को शिनाख्त की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया है।